Spread the love
कल्याणपुर,पूर्वी चम्पारण। प्रखंड के बडहरवा महानंद पंचायत के बाकरपुर ढाट पर अचानक लगी आग मे पाँच बथान चल कर राख हो गया। इस आगलगी मे जलावन, भूसा कपडा सहित लाखो का नुकसान हुआ है। इस आगजनी मे फुल मोहम्मद मियाँ निजामुद्दीन अंसारी, इजराईल मियाँ, जैनुद्वीन मियाँ का देखते ही देखते बथान राख हो गया ।ग्रामीणों के सहयोग से आघ पर काबू पाया गया ।