वाल्मीकि नगर। थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में चलाए जा रहे है अवैध खनन का कारोबार । जिससे सरकार को लाखो रुपये की राजस्व की हो रही है छती। इस अवैध करोबार में दर्जनों खनन माफियाओं ने चिन्हित जगहों पर वर्चस्व कायम कर रखा है। वही वाल्मीकिनगर थानांतर्गत हवाई अड्डा, ठाढ़ी, हवाई अड्डा चौक के समीप पोइन के बगल में,पिपरकोठी व कोतरहा में अवैध खनन कर बालू और पत्थर की निकासी अधिकारियों के नाक के नीचे से की जा रही है । यह सिलसिला पिछले वर्ष से बदस्तूर जारी है।
जिसे कोई रोकने वाला नहीं है, ताकि इस हो रहे अवैध खनन पर प्रशासनिक डंडा चला सके । बता दें कि पिछले माह रामपुरवा स्थित एसएसबी कैम्प के जवानों ने ठाढ़ी में दविश कर एक जेसीबी को अवैध खनन करने से रोक दिया था, और बिना परमिशन के ऐसा न करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया था । कुछ ही दिनों पहले हवाई अड्डा चौक के समीप से एक ट्रेक्टर ट्रॉली सहित अवैध खनन मेटेरियल के साथ बगहा अनुमंडल से आए अधिकारियों ने छापेमारी कर जप्तकर स्थानीय प्रशासन के हवाले किया था । जबकि 2019,20 में बेतिया से आए खनन अधिकारियों ने 7 लोगों पर अवैध खनन माफियाओं पर वाल्मीकिनगर थाने में केस दर्ज कराया था और पूरे वाल्मीकिनगर परिक्षेत्र में उक्त जगहों से पत्थर व बालू का निकासी कर सुरक्षित स्थानों पर ले जाकर संग्रहित करते है, ततपश्चात उन बड़े बड़े पत्थरों को मजदूरों से तुड़वाकर नव निर्माण हो रहे सड़क,पुलिया और निजी कार्य स्थलों पर ऊंचे दामों में बेचते हैं । शिवलाहा के समीप बगीचा,कंघुसरी गांव में भटवा टोला मुख्य सड़क मार्ग पर फुस टाट से घेरा कर अवैध पत्थर तुड़ाई कराई जा रही है । पत्थरो के तोड़ने की आवाज सड़क पर गुजरते समय अच्छी तरह से सुना जा सकता है।