Spread the love
पटना। पटना में अपराध की योजना बनाते हुए 4 अपराधियों को पुलिस ने सोमवार को धर दबोचा। हलांकि दो अन्य अपराधी भागने में सफल हो गए। पुलिस ने इनके पास से देशी पिस्टल समेत कई सामान बरामद किये है।पुलिस इन अपराधियों से पूछताछ कर रही है, पुलिस को उम्मीद है कि इनसे कई अहम सुराग मिल सकते हैं। ज्ञात हो कि आलमगंज थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर महावीर घाट के किनारे कुछ असामाजिक तत्व किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। इस दौरान पुलिस ने मौके से 4 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि 2 भागने में सफल हो गए। पुलिस के अनुसार गिऱफ्तार अपराधियों में पिछले वर्ष गांधी सेतु पर यात्रियों के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाला एक आरोपी भी शामिल है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने देशी कट्टा, चॉपर, एक बाइक और एक स्कूटी बरामद किया है।