एक्सपायर्ड सामान की डेट बदलकर बेचे जाने संबंधी गोरखधंधा का पर्दाफाश

एक्सपायर्ड सामान की डेट बदलकर बेचे जाने संबंधी गोरखधंधा का पर्दाफाश

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
दरभंगा। दरभंगा मेंं लहेरियासराय स्थित एक मॉल में सामान की एक्सपायरी डेट मिटाकर नई डेट चिपकाए जाने संबंधी चल रहे एक गोरखधंधा का पर्दाफाश हुआ है। मामले का एक वीडियो वायरल होने के बाद जब फूड इंस्पेक्टर द्वारा उक्त मॉल में छापेमारी की गई तो सच्चाई सामने आई। दरअसल मॉल के कर्मी ड्राई फ्रूट्स के […]

दरभंगा। दरभंगा मेंं लहेरियासराय स्थित एक मॉल में सामान की एक्सपायरी डेट मिटाकर नई डेट चिपकाए जाने संबंधी चल रहे एक गोरखधंधा का पर्दाफाश हुआ है। मामले का एक वीडियो वायरल होने के बाद जब फूड इंस्पेक्टर द्वारा उक्त मॉल में छापेमारी की गई तो सच्चाई सामने आई। दरअसल मॉल के कर्मी ड्राई फ्रूट्स के पैकेट से एक्सपायरी डेट हटाकर उस पर बार कोड डाल रहे थे। वहां के एक कर्मी द्वारा जब इस बात का विरोध किया गया, तो प्रतिक्रियास्वरूप उसे नौकरी छोड़ कर जाने को कहा गया। जिससे खुन्नस खाए उक्त कर्मी ने इस गोरखधंधे का एक वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद फूड इंस्पेक्टर ने मॉल में छापेमारी की तो सारा मामला सामने आ गया। जांच के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने कुल 142 किलो काजू, किशमिश, बादाम और अखरोट जैसे महंगे ड्राई फ्रूट्स और अन्य सामान मॉल से जब्त किया। जिस बाबत वीडियो वायरल करने वाले मॉल से निकाले गए कर्मी विक्की झा बताते हैं कि लॉकडाउन के बाद जब मॉल खुला तो बहुत सारा सामान एक्सपायर्ड हो चुका था। उसने मैनेजर से एक्सपायरी सामान को हटाकर उसे वापस कंपनी को लौटाने का आग्रह किया। लेकिन मैनेजर ने ऐसा करने से इंंकार कर दिया और ठीक उलट एक्सपायर्ड सामान की डेट मिटाकर बार कोड के जरिए नई डेट डालकर सामान बेचने का निर्देश दिया। उधर विक्की झा ने जब इसका विरोध किया तो उसे नौकरी छोड़ कर जाने को कह दिया गया। उसके बाद उसने ज्यादा तर्क ना करते हुए इस गोरखधंधे का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। उसने कहा कि ये काम गलत है, इसलिए उसने इसकी पोल खोलने की सोच ली और वीडियो वायरल कर दिया वहीं वायरल वीडियो में दिख रहे कर्मियों में से एक अखिलेश कुमार ने भी स्वीकार किया है कि मैनेजर के निर्देश पर वह अन्य लोगों के साथ एक्सपायर्ड सामान की डेट बदलने में शामिल था। उसने कहा कि ऐसा करने के लिए उस पर दबाव बनाया गया था। छापेमारी करने पहुंचे फूड इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिन्हा ने जांच के बाद कहा कि इस मॉल में एक्सपायर्ड सामान की डेट हटाकर बार कोड चिपकाने की शिकायत सही पाई गई है। उन्होंने कहा कि सभी सामान को जब्त कर जांच के लिए पटना भेजा जा रहा है। जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। मामले में डीएम डॉ त्यागराजन एस.एम नेे भी सख्त कार्रवाई का निर्देश देते हुए मॉल संचालकों पर तत्काल एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। 

Tags:

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER