मुस्ताक आलम:- रक्सौल, पूर्वी चम्पारण। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 47 वीं बटालियन द्वारा कारगिल विजय दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इसी कार्यक्रम के तहत एसएसबी द्वारा कारगिल शहीदों की स्मृति में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें बटालियन के कमांडेंट प्रियवर्त शर्मा द्वितीय कमान अधिकारी राजकुमार खालको, उप कमांडेंट मनोज कुमार व बटालियन केब्बलकर्मियों के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपनी स्वेक्षिक भागीदारी दी। इसी चरण में उक्त शिविर में कमांडेंट श्री शर्मा व अन्य स्थानीय लोगों ने शहीदों को श्रदांजलि दी। इसके बाद उक्त अवसर पर जवानों को कारगिल युद्ध पर डॉक्युमेंट्री दिखाई गयी। इस मौके पर कमांडेंट प्रियवर्त शर्मा ने कारगिल युद्ध में अपनी मातृभूमि की रक्षा एवं दुश्मनों द्वारा कब्जा की गई जमीन वापस लेने हेतु सर्वस्व न्योछावर करने वाले शहीदों को अपना प्रेरणा स्रोत बनाने तथा उनके दर्शायें पथ पर चलते हुए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन पर बल दिया।
अधिकारियों ने बताया कि कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि के लिए आगामी 23 जुलाई को बैंक रोड स्थित श्री सत्यनारायण मारवाड़ी पंचायती मंदिर भवन में श्रद्धाजंलि कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों द्वारा क्विज कंपटीशन, राईट-अप, निबंध प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता व वाद-विवाद प्रतियोगिता आदि का आयोजन भी कराया जायेगा। साथ ही पुरस्कार वितरण किया जायेगा। इसमे शहीदों के परिजनों को भी आमंत्रित किया गया है। मौके पर सीमा जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष महेश अग्रवाल, सम्भावना संस्था के अध्यक्ष भरत प्रसाद गुप्त व नटराज सेवा संगम के जगदीश प्रसाद आदि उपस्थित थे।