वाल्मीकि नगर। थाना क्षेत्र के एसएसबी 21 वी वाहिनी के द्वारा मानव संसाधन विकास कार्यक्रम के तहत सीमा चौकी गंडक बैराज के कार्यक्षेत्र में नदी घाटी उच्च विद्यालय वाल्मीकिनगर के प्रागंण में 45 दीन का सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण की शुरुआत की गई। इस प्रशिक्षण में वाल्मीकिनगर, लक्ष्मीपुर रमपुरवा, नौरंगिया पंचायत के 25 छात्राओं को चयनित किया गया है।
इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में स्कूली बच्चे व ग्रामीण शामिल हुए। बतादें की एसएसबी के द्वारा प्रशिक्षण एवं अन्य शिविर का भी आयोजन किया जाता है। जैसे कि पिछले वर्ष भी सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। एक बार फिर से इस क्षेत्र के छात्राओं और महिलाओं को 45 दिन का सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उपकमांडेंट केएच इबोचौबा सिंह ने बताया मानव संसाधन विकास कार्यक्रम के तहत इस इलाके में अलग- अलग कार्य करते आ रहे हैं। पिछले वर्ष इस क्षेत्र के 25 छात्राओं को सिलाई कढ़ाई कि प्रशिक्षण दिया गया था। इस वर्ष फिर वाल्मीकिनगर, लक्ष्मीपुर रमपुरवा, नौरंगिया व दोन पंचायत से 25 छात्राओं को चयनित किया गया है। यह प्रशिक्षण रमा टेक्निकल इंशचियुट के द्वारा 45 दिनो तक निःशुल्क दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण आगामी 31 मार्च तक चलेगा। जो प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना रोजगार स्वावलंबी, आत्म निर्भर बन सके, और हमारा उद्देश रहा है कि बॉर्डर क्षेत्र में रहने वाले आम लोगों के साथ मिलकर अच्छा कार्य करे। बतातें चलें कि इस कार्यक्रम के दौरान कोपी, कलम, धागा, सुई, कपड़ा इत्यादि समानों का निशुल्क वितरण किया गया और साथ ही मानव और पशु चिकित्सक शिविर का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर वाल्मीकिनगर अतिरिक्त स्वास्थ केंद्र के डॉक्टर सुमित कुमार, संगीत आनंद एसएसएस ट्रस्ट, निरीक्षक राजिव कुमार मिश्रा, मुख्य आरक्षी आनंद सिंह, चरण सिंह, संतोष कुमार, जवान सुभाष कुमार, अभय कुमार, ओमकेश्वर सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।