टांटन के द कूपर एसोसिएट्स काउंटी मैदान पर पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए विश्व कप 2019 के 17वें मुकाबले में कंगारू टीम को जीत मिली। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 41 रन से हरा दिया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वार्नर ने शतक जड़ा।
पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कप्तान सरफराज का ये फैसला उस समय सही साबित हुई जब ऑस्ट्रेलियाई टीम 49 ओवर में 307 रन पर ढेर हो गई। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने शानदार 107 रन की पारी खेली। वार्नर के अलावा कप्तान आरोन फिंच ने 82 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद आमिर ने भी 5 विकेट चटकाए।
उधर, 308 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 45.4 ओवर में 266 रन पर ढेर हो गई। पाकिस्तान की ओर से कोई भी खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल सका। इमाम उल हक ने 53 रन, मोहम्मद हफीज ने 46 रन, वहाब रियाज ने 45 रन और कप्तान सरफराज ने 40 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस ने 3, मिचेल स्टार्क और केन रिचर्डसन ने 2-2 विकेट चटकाए