Spread the love
पीपराकोठी, पूर्वी चम्पारण। खान एवं भूतत्व विभाग, डीटीओ और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर पीपराकोठी मुख्य चैराहे से अवैध खनन का गिट्टी ओवर लोड लेकर आ रहे तीन ट्रक को गिट्टी सहित जप्त किया है। जबकि तीनों ट्रक के चालक फरार हो गए हैं। जप्त ट्रक का नम्बर जेएच02एसी/1831, जेएच02एसी/4976, एवं जेएच12इ /5253 है। बताया जाता है कि तीनों ट्रक पर ओवर लोड गिट्टी लादकर मोतिहारी की तरफ आ रही थी कि टीम ने ट्रक को पकड़ लिया। गाड़ी को रोकने के बाद मौका पाकर तीनों ट्रक के चालक भाग निकले हैं। पुलिस ने तीनों ट्रक को जप्त कर लिया है।