Spread the love
रामप्रकाश शर्मा
पीपराकोठी । क्षेत्र के हरपुर गुमटी के समीप स्थित ज्ञान आश्रम में क्लासेस का उद्घाटन 71वीं बटालियन एसएसबी के डिप्टी कमांडेंड सुनील कुमार व एकेडमी के निर्देशक समीर सिंह ने संयुक्त रुप से फिता काट के किया। इस अवसर पर डिप्टी कमांडेंट श्री कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में कम्प्यूटर शिक्षा अति आवश्यक है। हर क्षेत्रों में कम्प्यूटर का ज्ञान अतिआवश्यक हो गया है। यहां पर इस संस्थान के खुल जाने से आस पड़ोस के बच्चों को काफी आसानी से कम्प्यूटर की शिक्षा उपलब्ध होगी। मौके पर एसआई सचिन कुमार, एएसआई वारिस हैदर, विकास नोटीयाल, भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष गुड्डू सिंह, नितेश सिंह व डॉ. प्रवीण कुमार सहित सैकड़ो छात्र छात्राये उपस्थित थी।