Spread the love
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के किसानों से कहा है कि कोरोना संकट के साथ ही इन दिनों हुई बारिश तथा कहीं-कहीं ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान से किसानों पर दोहरी मार पड़ी है। ‘मैं तुरंत आपके बीच नहीं पहुँच पा रहा हूँ, लेकिन सरकार आपके साथ है। संकट की इस घड़ी में सरकार आपकी हरसंभव मदद करेगी।’ यह बातें उन्होंने शुक्रवार को देर रात मीडिया को जारी अपने बयान में कही है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर होस्टल्स आदि में रह रहे विद्यार्थियों से कहा है कि वे भी चिन्ता न करें। उनके लिये भोजन सामग्री आदि आवश्यक व्यवस्थाएँ सरकार द्वारा की जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के बाहर काम पर गये मजदूर और किसानों से कहा है कि वे भी निश्चिंत रहें। वे जहाँ हैं, वहीं उनके भोजन, आवास आदि की व्यवस्थाएँ संबंधित प्रदेश सरकार से समन्वय कर की जा रही हैं।
शराब दुकानें तत्काल बंद कराने के निर्देश
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वाणिज्यिक कर (आबकारी) अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि पूरेप्रदेश में सभी देशी एवं विदेशी शराब की दुकानें तत्काल प्रभाव से बंद कराई जायें। उन्होंने कहा है कि कोई भी शराब दुकान खुली पाये जाने पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाये।