मझौलिया,पश्चिमी चम्पारण। मझौलिया पुलिस ने महाकाल गिरोग के तीन सदस्यों को एक देसी कट्टा, एक कारतूस और चार एंड्रॉइड फोन एवं महाकाल लिखे हुए चूड़ी के साथ धर दबोचा है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने पत्रकारों को बताया कि विगत वर्ष अक्टूबर महीने में इन अपराधियों के द्वारा सीमेंट व्यवसायी रविन्द्र कुशवाहा के दुकान पर गोलीबारी की थी जिसमें उनका कर्मी बिगू मांझी बुरी तरह जख्मी हो गया था।इस गिरोह के द्वारा अभी भी व्यवसायी से लगातार रंगदारी मांगी जा रही थी।
इस कांड का मुख्य अपराधी पिंटू कुमार है।जेल में बंद गोलू दुबे और संजीत चौधरी के इशारे पर आपराधिक घटना को अंजाम देता था।यह सभी उत्तर बिहार के कुख्यात अपराधी मुकेश पाठक के गैंग से मिले है। व्यवसायी के आवेदन के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुये मझौलिया व चकिया पुलिस के संयुक्त छापेमारी में चकिया से बिपुल कुमार, पिंटू कुमार, सामा आलम को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।आशंका है कि यह किसी बड़े गिरोह के शातिर अपराधी है,इनके निशानदेही पर पुलिस छापेमारी कर रही है।