नीरज कुमार सिंह:-
शिवहर। केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य सदानंद सिंह यादव से 15 लाख रंगदारी मांगने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दी है। शिवहर एसपी संतोष कुमार ने प्रेस को बताया कि शिवहर केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य सदानंद सिंह यादव से अपराधियों द्वारा उनके मोबाइल पर मैसेज भेज कर एवं फोन कर रंगदारी में 15 लाख रुपए की मांग की गई थी। रंगदारी मांगने वाला मैसेज में स्वयं को महाकाल उल्लेख किया था। मामला दर्ज कर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के द्वारा टीम गठित कर कार्रवाई की जिसमें अपराधिक इतिहास वाले शिवहर थाना क्षेत्र के बिशनपुर किशुनिदेव निवासी स्वर्गीय रामाधार सिंह के पुत्र अरविंद सिंह उर्फ पट्ठा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक श्री कुमार ने बताया है कि बार-बार फोन कर 15 लाख रंगदारी में मांगी गई राशि को नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। कई बार अन्य अतिथियों को भी फोन कर लगातार रंगदारी की मांग की गई थी, इस घटना में शिवहर थाना में 229/ 19 दर्ज करते हुए 12 अक्टूबर 2019 को कांड दर्ज किया गया था।
इस कांड के अनुसंधान में वैज्ञानिक एवं पारंपरिक पद्धति का उपयोग कर घटना में प्रयुक्त मोबाइल के साथ अभियुक्त अरविंद कुमार सिंह उर्फ पट्ठा पिता स्वर्गीय रामाधार सिंह साकिन बिशुनपुर किशन देव थाना शिवहर को गिरफ्तार किया गया है ,जिसने स्वीकार किया है कि मैंने अपराध किया है तथा उनके अन्य सहयोगी भी संलिप्तता बताया है जिसके संबंध में सत्यापन कर गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।