राजधानी ढाका में ‘दक्षिण एशिया में 21 वीं सदी में शासन’ विषय पर हुई चर्चा
प्रो. शर्मा ने भारतीय लोकतंत्र की मजबूती और अल्पसंख्यकों के हितों पर दिया ज़ोर
मोतिहारी, पूर्वी चम्पारण। महात्मा गाँधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा ने रविवार, 7 जुलाई को बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हुए अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में शिरकत की। सावर, ढाका स्थित जहांगीरनगर विश्वविद्यालय में ‘दक्षिण एशिया में 21 वीं सदी में शासन’ विषय पर आयोजित पहले अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में भारत में शहरी शासन पर बोलते हुए प्रो. शर्मा ने दक्षिण एशिया में अंधाधुंध विदेशी और आउटसोर्स संरचनाओं और प्रक्रियाओं के स्थान पर दक्षिण एशिया में लोकतंत्र और विकास के समग्र दृष्टिकोण को लाने में पारंपरिक संस्कृति और सामाजिक संस्थाओं की ताकत के बारे में चर्चा की। उन्होंने उपस्थित लोगों को आश्वस्त किया कि भारतीय लोकतंत्र बहुत ही मजबूत और प्रभावशाली है और भारतीय लोकतंत्र में अल्पसंख्यकों का भविष्य पूरी तरह से सही दिशा में हैं।
प्रो. शर्मा ने ‘साउथ एशियन एसोसिएशन ऑफ पॉलिटिकल साइंस’ के आयोजन का भी विचार रखा, जो इन देशों में संबंधित अनुशासन के विद्वानों को एक-दूसरे के साथ लाएगा। इसके साथ ही यह आयोजन दक्षिण एशियाई देशों को एक-दूसरे के साथ जुड़ाव में व्यवस्थित समर्थन सुनिश्चित करेगा।