कुलपति व प्रति कुलपति ने जताई प्रसन्नता, विवि के लिए बड़ी उपलब्धि बताया
जनसम्पर्क प्रभारी डॉ. पवनेश ने कहा तेजी से आगे बढ़ रहा विवि
मोतीहारी,पूर्वी चम्पारण| महात्मा गाँधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय का नाम उन भारतीय संस्थानों की सूची में जुड़ गया है जो आईसीसीआर के माध्यम से विदेशी छात्रों को प्रवेश देने और उन्हें सीधे अन्य देशों से भी स्वीकार करने के लिए पात्र हैं। जन सम्पर्क प्रभारी डॉ. पवनेश कुमार ने उक्त जानकारी देते हुए प्रसन्नता जताई और कहा कि अल्प समय में ही विश्वविद्यालय अपनी पहचान बनाना शुरु कर दिया है। आगे कहा कि कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा के नेतृत्व में विश्वविद्यालय तेजी से आगे बढ़ रहा है और सफलता के नित्य नये सोपान छू रहा है। वहीं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. शर्मा ने आईसीसीआर की सूची में विवि का नाम जुड़ने पर खुशी जताते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के लिए यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। आगे कहा कि भविष्य में विवि से विदेशी विद्यार्थियों के जुड़ने से अलग-अलग संस्कृतियों का मिलाप होगा, जो शिक्षा-संस्कृति के आदान-प्रदान के साथ ही हमारी वसुधैव कुटुम्बकम की भावना को मजबूत करेगा। कुलपति प्रो. शर्मा ने उम्मीद जताई कि जल्द ही विवि को उसके हिस्से की जमीन मिलेगी और यह विश्वविद्यालय अपना सही मकाम हासिल करेगा।