Spread the love
मोतिहारी, पूर्वी चम्पारण। वन महोत्सव 2019 के तहत लक्ष्मी नारायण दुबे महाविद्यालय के एनएसएस इकाई के द्वारा एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर दुर्गेश मणि तिवारी के नेतृत्व में कॉलेज कैंपस में पौधारोपण एव जागरूकता अभियान के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के संस्थापक स्वर्गीय लक्ष्मी नारायण दुबे का मूर्ति को माल्यापर्ण के माध्यम से किया गया। माल्यापर्ण कार्यक्रम के पश्चात अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया। प्रो.दुर्गेश मणि तिवारी ने मंच संचालन करते हुए अपना स्वागत भाषण में समाज के सभी वर्गों के लोगो को एवं कॉलेज प्रशासन को अभिवादन ब्यक्त करते हुए उनका सहयोग के लिए अपना आभार ब्यक्त किया।
सेमिनार का उद्घाटन मुख्य अतिथि एलएनडी कॉलेज के प्रचार्य प्रोफेसर (डॉ.) अरुण कुमार, विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर द्वारिका प्रसाद सिंह, पीजी डीपार्टमेंट ऑफ पोलिटिकल साइंस, बिहार यूनिवर्सिटी, डॉ. राजेश कुमार सिंहा, हेड, डिपार्टमेंट ऑफ फिलोसोफी, डॉ. परमानंद त्रिपाठी, हेड, डिपार्टमेंट ऑफ एडुकेशन एवं एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. दुर्गेश मणि तिवारी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर आरंभ की गई।
वही मुख्य अतिथि कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) अरुण कुमार ने सभी को संबोधित करते हुए पर्यावरण संरक्षण के बिषय में अपनी बात लोगो को बीच रखा। उन्होंने बताया कि पृथ्वी का बदलता वातावरण बहुत ही गंभीर विषय है इसका मुख्य कारण अंधाधुन पेड़ों की कटाई और सिकुड़ते वन क्षेत्र के कारण पृथ्वी का वातावरण गर्म हो रहा है। अगर जल्द ही हम इस विषय पर कुछ नहीं करते हैं तो अपने ही हाथों अपने घर (पृथ्वी) को नष्ट कर देंगे। सेमिनार खत्म होने के बाद एनएसएस वॉलिंटियर्स के द्वारा कॉलेज परिसर एवं उसके आसपास इलाकों में पौधारोपण किया गया एवं एनएसएस वॉलिंटियर्स ने शपथ भी दिया कि आज से हम पर्यावरण के प्रति सचेत रहेंगे और अधिक से अधिक पेड़ पौधा लगाएंगे और उसे बचाएंगे और लोगों को जागरूक करेंगे।
प्रोफेसर दुर्गेश मणि तिवारी ने लोगों से अपील किया कि इस वन महोत्सव को दौरान समाज के सभी वर्ग के लोग अपने अपने घर, ऑफिस, संस्थान, कार्यस्थल पर पौधारोपण कर समाज एबं पर्यावरण के प्रति अपना दायित्व निभाए। वन महोत्सव दिनांक 1 से 15 अगस्त तक पूरे बिहार में मनाया जाएगा जिसके तहत 1.5 करोड़ पौधा पूरे बिहार भर में लगाया जाएगा।