Spread the love
मुंगेर ।मुंगेर जिले के दूर-दराज इलाकों में संचालित क्वाराइन्टाइन सेन्टरों में आवासीत प्रवासी मजदूरों को मिल रही सरकारी सुविधाओं का जायजा लेने के लिए जिला पदाधिकारी राजेश मीणा ने 15 मई को लगभग आधा दर्जन सेन्टरों का औंचक निरीक्षण किया ।
जिला पदाधिकारी ने अब जिले के सभी क्वाराइन्टाइन सेन्टरों में आवासीत प्रवासी मजदूरों के मनोरंजन के लिए चलचित्र के प्रदर्शन का आदेश जारी किया है । प्रवासी मजदूर इस क्वाराइन्टाइन -अवधि में फिल्म देखकर हंसकर समय काट लेंगें । जिला पदाधिकारी के औंचक निरीक्षण में जिला उप-विकास आयुक्त संजय कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी सियाराम सिंह, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार, संबंधित अनुमंडल के अनुमंडलाधिकारी ,प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी शरीक थे ।
जिला पदाधिकारी राजेश मीणा ने प्रेस-विज्ञप्ति में बताया है कि जिले के दूर-दराज के क्वाराइन्टाइन सेन्टरों में व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त है । किसी सेन्टर पर जब कुछ समस्याएं आती हैं, उन समस्याओं का निदान प्रशासन तत्परतापूर्वक कर रहा है । उन्होंने कहा कि जिले के क्वाराइन्टाइन सेन्टरों में आवासीत प्रवासी मजदूरों को गुणवत्तायुक्त भोजन और दूध दिए जा रहे हैं । प्रवासी मजदूरों को मच्छरदानी, साबुन, तेल और आवश्यक सामग्री का किट उपलब्ध कराया गया है ।
प्रवासी मजदूरों के मनोरंजन के लिए सेन्टरों में प्रोजेक्टर के माध्यम से शिक्षाप्रद चलचित्र के प्रदर्शन की शुरूआत करने के आदेश दे दिए गऐ हैं । डीएम ने आगे बताया कि सेन्टरों पर प्रवासी मजदूरों को योगाभ्यास भी नियमित कराया जा रहा है । साफ-सफाई और सोशल डिस्टेन्सिंग का भी ख्याल रखा जा रहा है ।