मुज़फ़्फ़रपुर। जिले के कांटी थाना क्षेत्र के एनटीपीसी गेट के समीप शुक्रवार को एक ट्रक चालक अपना साइड में ट्रक लगाकर होटल में खाना खाने जाने के लिए सड़क पार ही कर रहा था तभी तेज रफ्तार बोलेरो ने जोरदार टक्कर मारी जिससे ट्रक चालक काफी दूर जा गिरा और बोलेरो निकलता चला गया।
घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई।आनन-फानन में स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति को गंभीर होते देख डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां रास्ते में ही चालक ने दम तोड़ दिया। मृतक ट्रक चालक की पहचान होशियार सिंह सूरजपुर गांव का रहने वाला था। मामले में कांटी थाना के पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक अज्ञात वाहन द्वारा सड़क पार करने के दौरान ट्रक चालक को टक्कर मारी गई थी। जिसके इलाज के लिए मेडिकल ले जाने के दौरान मौत हो गई है शव की पहचान हो गई है परिजनों को भी सूचना दी गई है पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को डेडबॉडी सौंपा जाएगा ।