Spread the love
बेगूसराय। गंगा दशहरा के दिन स्नान करने के दौरान गंगा में डूबे युवक की लाश काफी कोशिश के बाद बुधवार की सुबह बरामद हुईं। मृतक बजरंगी कुमार लाखो ओपी क्षेत्र के मैनका निवासी जनार्दन सिंह का पुत्र था। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि इंजीनियरिंग करने के बाद फिलहाल गांव में रह रहा बजरंगी गंगा दशहरा के दिन सोमवार को छितनौर घाट पर स्नान करने गया था। स्नान के दौरान वह गहरे पानी में चला गया। बजरंगी को डूबते देख जब तक लोग दौड़े वह और गहराई में चला गया। जिसके बाद से ही गोताखोर की टीम उसकी तलाश कर रही थी। बुधवार की सुबह घटनास्थल से करीब 20 किलोमीटर दूर बहादुर नगर के समीप गंगा नदी से उसकी लाश बरामद की गई है।