Spread the love
गया। अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग के विभागध्यक्ष प्रो. प्रशांत श्रीवास्तव के नेतृत्व में सोमवार को एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी “कॉविड-19: चैलेंजेस एंड ऑपर्च्युनिटीज” का आयोजन किया गया। यह संगोष्ठी ‘गूगल मीट’ पर आयोजित की गयी ।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शैलज कुमार श्रीवास्तव ने कॉविड-19 एपेडेमिक के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए बताया कि भारत ने इस पर बखूबी नियंत्रण करने में सफलता प्राप्त की है लेकिन इसका प्रभाव सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक, शैक्षिक और पर्यावरण आदि पर विशेष रूप से पड़ा है।
उन्होंने कहा कि अब हमें रिकवरी रेट पर ज्यादा ध्यान देना है।उन्होंने कहा कि शिक्षक अपना ज्ञान छात्रों के बीच हस्तांतरित करने के लिए विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन टूल्स का प्रयोग करते हैं जिसमें छात्रों को इंटरैक्टिव लाइव क्लास से ज्यादा लाभ मिला। छात्रों ने भी ऑनलाइन एजुकेशन पाने के लिए पूरी सक्रियता दिखाई। की नोट स्पीकर इतिहास विभाग के प्रो. डॉ. पार्थ सारथी ने भी वेबिनार के सब थीम पर अच्छी तरह से प्रकाश डाला। संयोजक डॉ. अजय कुमार सिंह और डॉ. किशोर पासवान,लॉ विभाग के प्रभारी डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव,अंग्रेजी विभाग के प्रो. अमृतेन्दु घोषाल ने अपनी बातें रखीं। बीएड विभाग के प्रो. प्रवीण कुमार ने भी ‘ शिक्षक शिक्षा : चैलेंज एंड सॉल्यूशन ‘पर प्रस्तुति दी।
इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से डॉ.पूजा श्रीवास्तव,जी. बी .एम कॉलेज के प्राचार्य डॉ.जावेद अशरफ ,दयाल सिंह कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी से मिस संपूजिता, राम जयपाल कॉलेज छपरा से डॉ. प्रशांत कुमार और मालतीधारी कॉलेज नौबतपुर पटना से डॉ. गजानंद ठाकुर ने भी अपनी प्रस्तुति दी। इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में विभिन्न शीर्षकों – शिक्षा, कृषि ,माइग्रेशन आदि पर बहुत व्यापक तरीके से वाद- विवाद हुआ जिसमें 50 से ज्यादा शिक्षकों ने भाग लिया।