Spread the love
गया। गया के इमामगंज थाना क्षेत्र स्थित कुईवार गांव से मारपीट के तीन आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि लघु सिंचाई विभाग आहर-पइन का कार्य करा रहा था जिसको लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी।इसमें कुंईवार के अमीरुदीन खां, राजा प्रसाद उर्फ अभिनव राज एवं गौरव कुमार को कोर्ट मे पेशी के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।अमीरुदीन खां दुबहल पंचायत मे वार्ड सदस्य हैं और गौरव कुमार नाबालिक है।