Spread the love
गया। केंद्रीय अर्धसैनिक बल केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने गया जिला को हरा-भरा और पर्यावरण संरक्षण को लेकर 25 हजार पौधारोपण करने का लक्ष्य रखा है। इसकी शुरुआत सोमवार को सीआरपीएफ 159 वीं बटालियन मुख्यालय, गया केंद्रीय कारागार के पास पौधारोपण कर किया गया। कमांडेंट डा.निशित कुमार के नेतृत्व में अधिकारियों और जवानों ने पौधारोपण किया। कमांडेंट डा.निशित कुमार ने कहा कि एक जलकुंड दस कुंए के समान है। वहीं,एक तालाब दस जलकुंड के समान है।एक पुत्र का दस तालाब जितना महत्व है। वहीं, एक वृक्ष का दस पुत्रों के समान महत्व है। उप कमांडेंट मोती लाल ने आगे कहा कि ऐसे में वृक्ष के महत्व को देखते हुए गया जिला में 25 हजार पौधारोपण करने का लक्ष्य तय किया गया है। गया जिला के अति नक्सल प्रभावित इलाकों में वृक्षारोपण करने का लक्ष्य रखा गया है।