Spread the love
बेनीपुर। बहेड़ा थाना क्षेत्र के मकरामपुर पंचायत के बैंगनी गांव में बुधवार को आग लगने से तीन घर जलकर राख हो गया।
जिसमें दो लाख से अधिक की संपत्ति जली है। घटना के संबंध में स्थानीय सूत्रों के अनुसार चिंगारी से लगी आग से विनोद चौक शिव शंकर साहू एवं वैष्णव का घर जलकर राख हो गया। अगलगी में घर के बगल में बधा गाय शिव शंकर साहू का झुलस गया। विनोद साहू एवं बैजनाथ सबका आवासीय घर जलकर राख हो गया। घर में रखे कपड़ा एवं खाने-पीने का सामान सहित अनाज जलकर नष्ट हो गया। उक्त घटना की सूचना मिलने पर पहरा थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी ने अग्निशामक वाहन को तुरंत भेजा तब आग पर काबू पाया गया।