Spread the love
नवादा। नवादा जिले के हिसुआ थाने से बुधवार को एक गिरफ्तार अपराधी फरार हो गया है। अपराधी के फरार होने के बाद थाने में अफरा-तफरी मच गयी है। उसकी गिरफ्तारी के लिए हर जगह छापामारी की जा रही है। बताया जाता है कि मारपीट के आरोपी मोहित कुमार को गिरफ्तार कर हिसुआ थाना लाया गया था। कोर्ट में पेशी के लिए ले जाने के लिए उसे जब हथकड़ी लगाई जा रही थी उसी दौरान पुलिस को धक्का देकर वह फरार हो गया। पुलिस उसे पकड़ने के लिए दौड़ी ,लेकिन वह भाग निकला । थाना अध्यक्ष राज कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि हिसुआ बाजार से मारपीट में उसे गिरफ्तार किया गया था।आज कोर्ट ले जाने तैयारी थी उसी दौरान वह फरार हो गया। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसपी ने कहा जांच कराकर दोषी पुलिस वालों को निलंबित किया जाएगा।