छपरा। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के साढ़ा ढाला गांव में एक व्यक्ति को चाकू मारकर 40 हजार रुपए शनिवार को छीन लिया गया तथा विरोध करने पर चाकू मारकर उसे घायल कर दिया गया। इस दौरान उसपर लोहे की रॉड से भी हमला किया गया। चाकू उसके हाथ में लगी है। घायल व्यक्ति लालचंद राय हैं।
इस मामले में सीताराम राय तथा उनके पुत्र विजय राय पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है । घायल लालचंद राय के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि वह अपने घर से 40 हजार रुपये लेकर मवेशी खरीदने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान उनके साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया। विरोध करने पर चाकू मारकर घायल कर दिया गया। चाकू उनके हाथ में लगी है तथा लोहे की रॉड से सिर पर एवं शरीर के कई हिस्सों पर हमला कर दिया गया, जिससे गहरा जख्म लगा हैं। घटना का कारण पुरानी आपसी रंजिश बताई गई है । फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच पहले से भूमि को लेकर विवाद चला आ रहा है, जिसके कारण मारपीट की घटना हुई है।