Spread the love
प्रकाश कुमार:- पटना। बिहार समेत देश के 9 राज्यों की 71 सीटों पर चौथे चरण के तहत मतदान शुरू हो गए हैं। बिहार की पांच सीट दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर पर वोटिंग शुरु हो गई है। यहां मतदाता 66 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद करेंगे। बिहार की इन लोकसभा सीटों पर कुल 87 लाख 74 हजार 996 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। इन मतदाताओं के लिए 8834 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 8834 कंट्रोल यूनिट, 8836 वीवीपैट और 12307 बैलट यूनिट का प्रयोग किया जा रहा है.सभी पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जिला प्रशासन और चुनाव आयोग की टीम सुबह से पोलिंग बूथों की निगरानी कर रही हैं। मतदान सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक चलेंगे। वहीं, मतदाता अपने घरों से निकलकर मतदान केंद्रों की ओर बढ़ रहे हैं।