नीरज कुमार सिंह :-
मोतिहारी। जिले पताही थाना क्षेत्र में एक बार फिर शराब के नशे में वहशी दरिंदों ने छः साल की अबोध मासूम बच्ची के साथ एक शादीशुदा अठारह वर्षीय युवक ने दुष्कर्म का असफल प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है। बच्ची की चिल्लाने की आवाज पर ग्रामीण इकट्ठा हुए, तब जाकर बची कि जान बचाया जा सका। घटना को लेकर ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गए, सुचना पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले को शांत कराया और आरोपीत युवक को पुलिस अभिरक्षा में लेते हुए पीड़ित छः वर्षीय अबोध बच्ची कि मां के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है। थानाध्यक्ष विकास तिवारी ने बताया कि ने बताया कि पदुमकेर पंचायत के रंगपुर गांव के मुसहर टोली महादलित बस्ती से एक युवा शराब के नशे में धुत था,जो उक्त अबोध बच्ची से दुष्कर्म का असफल प्रयास किया। ग्रामीणों को देख आरोपित युवक भागने लगा। जिसे ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ पुलिस को सूचना दी।घटना स्थल पर पहुंच अपर थानाध्यक्ष गंगादयाल ओझा ने आक्रोशित लोगों को शांत कराते हुए 6 वर्षीय पीड़ित बच्ची कि मां के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है। दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता की मां ने बताया कि 6 वर्षीय बच्ची रंगपुर मलाहटोली के पस ब्रह्म स्थान पर खेल रही थी, इसी बीच नशे में धुत रंगपुर गांव के मादलीत मुहर टोली निवासी रमेश माझी, आया और 6 वर्षीय बच्ची के मुंह में अंगुली डालकर दुष्कर्म करने का प्रयास कर रहा था। बच्ची के चिल्लाने पर बच्ची को छोड़कर भाग निकला हालांकि इस दौरान बच्ची के पेंट में शौच हो गए बच्ची भी खुलकर पुलिस को बताया है, दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी।