दरभंगा। जिले के लहेरियासराय थानाक्षेत्र अंतर्गत बुधवार की देर रात अपराधियों को गिरफ्तार करने गयी पुलिस छापेमारी दल पर हमला करने के आरोप में चार लोगों को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है। साथ ही एसएसपी बाबूराम ने हमले के दौरान भीड़ की तरफ से फायरिंग किये जाने की भी पुष्टि की है।
वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने बताया है कि लहेरियासराय थानाक्षेत्र के पुरानी मुंसीफ मोहल्ला में आठ-दस अपराधियों के इक्कठा होने की सूचना पर पुलिस छापेमारी के लिए गयी थी। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया था। पर गिरफ्तार मो आरजू के परिजनों ने पुलिस पर रोड़ेबाजी शुरू कर दी और आरजू भागने में सफल रहा। उसका एक साथी मो कैफ हथियार के साथ पकड़ा गया।एसएसपी ने भीड़ में से किसी एक के द्वारा फायरिंग किये जाने की भी पुष्टि की है। उन्होंने बताया है कि पुलिस पर हमला करने के मामले मेेंं चार लोगों की पहचान कर गिरफ्तार किया गया है। अपराध की योजना बना रहे आधा दर्जन अन्य अपराधियो को भी नामजद किया गया है।