Spread the love
दरभंगा। दरभंगा जिले के बेनीपुर विधानसभा से जदयू विधायक डॉ.विनय चौधरी ने प्रखंड क्षेत्र के गणेश बनौल बालनी पंचायत अंतर्गत विनोद पेड़ा भंडार से नथुल्लापुर तक निर्माणाधीन सड़क में व्यापक अनियमितता को देखकर कार्यपालक अभियंता की जमकर क्लास लगाई।
विधायक ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान स्थानीय लोगों की शिकायत पर उक्त सड़क का स्थल निरीक्षण किया। लाखों रुपये की लागत से निर्मित निर्माणाधीन अवस्था में ही जगह-जगह धंसकर ध्वस्त हो रही सड़क को देखते ही विधायक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए निर्माण स्थल से ही कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग को दूरभाष पर सूचना दी। तत्काल कार्यपालक अभियंता ने सड़क को अविलंब सुधार की बात बताई,लेकिन विधायक श्री चौधरी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए निर्माणाधीन सभी सड़कों का स्थल निरीक्षण कर एक सप्ताह के अंदर प्रतिवेदन भेजने का निर्देश ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता सुधीर कुमार को दिया है। साथ ही उन्होंने समय सीमा एवं गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किए जाने का संकल्प दोहराया।