नीरज कुमार सिंह
मोतिहारी। बिहार और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पताही में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मोहन प्रसाद ,की अध्यक्षता में एनीमिया मुक्त भारत रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि यह रथ पूरे प्रखंड में 30 दिसंबर तक भ्रमण करेगा जिस रथ में लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रखंड के चौक चौराहों पर लोगों में और युवाओं में खून की कमी एनीमिया से फैलने वाली बीमारी से बचाव के बारे मे लोगों के बीच जन जागृति के माध्यम से जानकारी देगा। सभी विद्यालय ,आंगनवाड़ी केंद्रों पर 6 माह से 59 माह के बच्चे और बच्चियां, को आईरन की सिरफ सप्ताह में दो बार पिलाई जाएगी। तथा 5 वर्ष से 9 वर्ष तक के बच्चों को गुलाबी रंग की गोली सप्ताह में एक बार खिलाया जाएगा। 10 वर्ष से 19 वर्ष तक के किशोरियों को ब्लू रंग की गोली सप्ताह में 1 दिन बुधवार को खिलाया जाना है। इस दौरान इस दौरान चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर आजाद करीम, बी एम सी कुमार विमलइंदु शेखर, एएनएम अनीता लाकड़ा, प्रेमप्रभाव, मीना देवी, आशुतोष पांडेय, नंदिनी देवी, ममता रानी, तारा देवी, विमला कुमारी, विकास कुमार ,विक्रम कुमार सिंह, बाबू जान सहित कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।