पटना। लालू प्रसाद के परिवार ने गुरुवार को अपने समधी व पूर्व मंत्री चंद्रिका राय के परिवार में बड़ी फूट डाल दी है। लालू प्रसाद की बड़ी बहू ऐश्वर्या राय की चचेरी बहन करिश्मा राय को तेजस्वी यादव ने राजद में शामिल कराकर एक तीर से कई निशाने साधने की कोशिश की है लेकिन तेजस्वी के इस निर्णय से उनके बड़े भाई और ऐश्वर्या राय के पति तेजप्रताप यादव खुश नहीं दिख रहे।
तेजप्रताप ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि हमें उस परिवार के किसी भी सदस्य पर तनिक भी भरोसा नहीं है, जिसने हमारी जिंदगी खराब की है। मतलब साफ है कि तेजस्वी ऐश्वर्या राय की बहन को पार्टी में शामिल कराकर मैसेज देने की कोशिश में लगे थे कि हमने चंद्रिका राय के घर में हीं सेंध लगा दी। लेकिन तेजप्रताप के ट्वीट से स्पष्ट हो गया कि वे इस निर्णय से खुश नहीं हैं। बता दें कि तेज प्रताप और उनकी पत्नी ऐश्वर्या के बीच तलाक का केस चल रहा है जिसे लेकर चंद्रिका राय और लालू परिवार के बीच काफी तनातनी चल रही है। कभी राजद के एक कर्मठ नेता माने जाने वाले चंद्रिका राय ने राजद से किनारा कर लालू परिवार के खिलाफ जंग छेड़ रखी है। ऐसे में करिश्मा राय का राजद में शामिल होना एक बड़ी बात है।