जल्द हो सकता है शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार, अटकलें हुईं तेज

जल्द हो सकता है शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार, अटकलें हुईं तेज

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
भोपाल।  मध्यप्रदेश में लम्बे समय तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अकेले ही सरकार चलाई और फिर पांच मंत्रियों को लेकर अपने मिनी मंत्रिमंडल का गठन किया। अब फिर से शिवराज मंत्रिमंडल के विस्तार की अटकलें तेज हो गई हैं। कहा जा रहा है कि जल्द ही मुख्यमंत्री सिवराज सिंह चौहान अपने मंत्रिमंडल का विस्तार […]

भोपाल।  मध्यप्रदेश में लम्बे समय तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अकेले ही सरकार चलाई और फिर पांच मंत्रियों को लेकर अपने मिनी मंत्रिमंडल का गठन किया। अब फिर से शिवराज मंत्रिमंडल के विस्तार की अटकलें तेज हो गई हैं। कहा जा रहा है कि जल्द ही मुख्यमंत्री सिवराज सिंह चौहान अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं। इसके लिए मंगलवार को (आज) देर शाम भाजपा कार्यालय में एक बैठक होगी, जिसमें मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर रणनीति बनाई जाएगी।बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को राजभवन पहुंचकर राज्यपाल लालजी टण्डन से मुलाकात की थी। इसके बाद से ही मीडिया में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अटकलें लगनी शुरू हो गई थीं। हालांकि, मुख्यमंत्री और राज्यपाल के बीच कोरोना संकट को लेकर चर्चा हुई। इसके अलावा राज्य के कालेजों और विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं और आगामी सत्र को शुरू करने को लेकर भी मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से बात की। अब जानकारी मिली है कि मंगलवार शाम को भाजपा कार्यालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक होगी। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा और संगठन महामंत्री सुहास भगत मौजूद रहेंगे। बताया जा रहा है कि यह बैठक शिवराज मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर बुलाई गई है, जिसमें संभावित मंत्रियों के नामों पर चर्चा की जाएगी। इस संबंध में पार्टी के प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे बातचीत कर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से सहमति ली जाएगी। जानकारी मिली है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आगामी 31 मई से पहले अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं और इसमें 22 से 24 मंत्रियों को शामिल किया जा सकता है। हालांकि, इसका अंतिम फैसला केन्द्रीय संगठन से बातचीत के बाद ही लिया जाएगा, लेकिन मीडिया में अटकलें तेज हो गई हैं कि 31 मई से पहले शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है।

Tags:

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER