सहयोग से छोटे-छोटे रेनकट को बंद कर भारी जान-माल की क्षति को रोका जा सकता है-डीएम
नीरज कुमार सिहं। मोतिहारी जिले में लगातार पांच दिनों से हो रही बारिश और बाढ़ से पताही प्रखंड क्षेत्र के कई इलाकों में बाढ़ के हालात गंभीर हो गए है। खासकर नेपाल से आने वाली पानी बागमती और लालबाग केयर नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है वहीं ऊपर से अतिवृष्टि के कारण बाढ़ और विकराल रूप लेते जा रहा है।तटबंधों पर दबाव लगातार बना हुआ है। जिसको देखते हुए जिलाधिकारी रमन कुमार खुद तटबंधों पर नजर रखे हुए हैं। इसी कड़ी में पताही के देवापुर खोडीपाकड बांध पर उनकी कई तस्वीर सामने आई है जिसमें वे तटबंध बचाने को लेकर खुद हीं बोरा में भरकर बालू ले जा रहे हैं।बताया जाता है कि उनके साथ डीडीसी अखिलेश कुमार सिंह, एसडीओ मेधावी, अंचल अधिकारी रोहित कुमार, स्थानीय मुखिया वेदानंद झा, पंचायत समिति पिनटू झा ,लालबाबु सिंह, और अपने मातहतों के साथ पहुंचे और खुद बोरी में बालु भरे उठाकर घाट तक ले जाने लगे।डीएम की देखा-देखी कई अन्य ग्रामीण भी उसमें शामिल हो गए और देखते ही देखते वेंकट को भर दिया गया जिसे बहुत बड़ी जानमाल की क्षति होने से बची। उन्होंने कहा कि विभाग जब तक तत्पर होगा तब तक ग्रामीण सहयोग से छोटे-छोटे रेनकट को बंद कर बहुत बड़ी जान-माल की क्षति से बचाया जा सकता है। पटना से इंडिया रेप की टीम बनाई जा रही है जो ढाका में कैंप करेगी और पताही में रहेगी जिले से मोटर बोट मंगाए जा रहे हैं तत्काल गर्भवती पर सूती बीमार महिलाएं एवं अति आवश्यक कार्य के लिए मोटर बोट को लगाया जा रहा है। पताही प्रखंड क्षेत्र के 10 पंचायतों में बौराई नदियां ऊपर से बारिश नीचे से पानी मे लगातार वृद्धी हो रहे है। जिहुली दरबार गोनाही गम्हरिया गुजरौल देवापुर पंचायतों के सड़क संपर्क प्रखंड मुख्यालय से भंग हो गए है।लोगों ने राहत और समुचित रोशनी की सरकार से की मांग ।स्थानीय लोगों का कहना है 13 अगस्त 2017 में आई प्रलयंकारी बाढ़ से भी ज्यादा भयंकर इस बार की बाढ़ लग रही है।