देवरिया। जनपद के जिला चिकित्सालय (पुरुष) में एक मासूम का स्टेचर को धक्का देने के मामले में वायरल वीडियो को जिलाधिकारी ने संज्ञान में लिया है। वार्ड ब्वाय पर कार्रवाई के निर्देश देते हुए इस मामले में एसडीएम सदर को जांच कर रिपोर्ट प्रेषित करने को कहा है।
जिलाधिकारी अमित किशोर ग्राम गौरा (बरहज) निवासी भर्ती मरीज छेदीलाल यादव के चिकित्सा के संबंध में शिथिलता संज्ञान में आने पर सोमवार को जिला चिकित्सालय पहुंचे। भर्ती मरीज और तीमारदारों से मुलाकात कर चिकित्सा और व्यवस्था के बारे में पूछा।
जिलाधिकारी के पूछने पर मरीज छेदीलाल यादव उनकी पत्नी पार्वती और बेटी बिन्दु देवी ने बताया कि इलाज ठीक चल रहा है। डॉक्टर समय पर आकर देखते है और खाना भी मिल रहा है। परिजनों ने जिलाधिकारी द्वारा की गयी कार्रवाई और आश्वासनों पर अपनी संतुष्टि जताई।
जिलाधिकारी ने बताया कि लापरवाही बरतने पर वार्ड ब्वाॅय के विरुद्ध तत्कालिक रुप से कार्रवाई करते हुए उसे वहां से हटाया गया है। साथ ही इस मामले में एसडीएम सदर को जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिए हैं। साथ ही अस्पताल के सीएमएस डॉ. छोटेलाल को चिकित्सालय की आवश्यकताओं का विवरण तैयार कर उसे प्रस्तुत किये जाने को कहा। निरीक्षण के दौरान एसडीएम सदर दिनेश कुमार मिश्र समेत चिकित्सक उपस्थित रहें।