Spread the love
सुपौल। सदर अस्पताल परिसर में रविवार को जन औषधि केंद्र परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित कर जन औषधि दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पिपरा के जदयू विधायक रामविलास कामत, डीडीसी मुकेश कुमार सिन्हा, डॉ. अरुण वर्मा, जदयू प्रवक्ता ओम प्रकाश यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। विधायक कामत ने कहा कि 7 मार्च को देश भर में जन औषधि दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य देश के लोगों को जेनरिक दवाओं के प्रति जागरुकता और विश्वास पैदा करना है। यह दवा अन्य कंपनियों की दवा के मुकाबले काफी सस्ती है।
डीडीसी मुकेश कुमार सिन्हा ने कहा कि देश में लोगों को सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से भी मनाया जाता है। जन औषधि दिवस को जेनरिक मेडिसन्स डे भी कहा जाता है। ब्रांडेड दवाओं की तुलना में जेनरिक दवाएं कम मूल्य पर उपलब्ध हैं। इसके साथ ही इनकी गुणवत्ता में किसी तरह की कमी नहीं हैं और इन्हें आसानी से हासिल भी किया जा सकता है। इस योजना में आम नागरिकों को 60 से 70 फीसदी कम कीमत पर दवाइयां मुहैया कराया जाता है। जब भी कोई मरीज बीमार हो कर डॉक्टर के पास जाता है तो डॉक्टर उन्हें वे दवाएं सुझाते हैं जिनके दाम बाजार में ज्यादा होते हैं। इस लिए लोगों को जेनेरिक दवाओं की सलाह दें खास तौर पर गरीब और आर्थिक रूप कमजोर मरीजों को। मौके पर डीपीएम बाल कृष्ण चौधरी, संचालक विजय कुमार झा, महेश देव, पप्पू साह, मुखिया गुंजन सिंह, गणेश सिंह, निर्धन पासवान आदि मौजूद थे।