Spread the love
पीपराकोठी,पूर्वी चंपारण। थाना क्षेत्र के एनएच 28 वाटगंज चौक पर गुरुवार के देर रात एक अनियंत्रित ट्रक के लपरवाह चालक ने बाइक सवार दम्पती को ठोकर मार दिया। जिससे पति की मौके पर मौत हो गई, जबकि पत्नी व पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये। घायल पत्नी व पुत्र का ईलाज मोतिहारी एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। जहां पुत्र की स्थिति गम्भीर बताया जा रहा है। मृतक पीपरा थाना के जमुनिया निवासी ढोरा राय के पुत्र प्रमोद राय तथा घायल मृतक की पत्नी अनिता देवी व तीन वर्षीय पुत्र छोटू कुमार है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक अपने पत्नी और पुत्र के साथ अपने ससुराल कोटवा थाना के पोखरा गांव से अपने बाइक संख्या बीआर05एन/1674 से अपने घर वापस जा रहा था। वह जैसे ही वटगंज चौक पर आकर रोड पार करने का प्रयास कर रहा था। कभी ओवरटेक कर रहे एक अनियंत्रित ट्रक के लापरवाह चालक में ठोकर मार दी और भाग गया। सूचना मिलने पर घाटनास्थल पर पहूंचे स्थानीय थाने के एएसआई श्रीनिवास राम ने घायलों को ईलाज के लिये मोतिहारी भेजा तथा शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया। इधर सूचना मिलते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पुष्टि थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने की।