Spread the love
पटना। विपक्ष के भारी विरोध के बीच ट्रिपल तलाक बिल लोकसभा से पास हो गया। राज्यसभा में मंगलवार को ट्रिपल तलाक बिल पेश किया जाएगा। वहीं, इस बिल को लेकर आरजेडी ने सरकार पर निशाना साधा है। आरजेडी नेता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि न इनके इरादे नेक हैं न इनके इशारे नेक नजर आते हैं।
आरजेडी नेता ने कहा कि जेल भेज रहे हैं तो फिर भरण-पोषण कौन करेगा? हम अपनी बातों को पुरजोर तरीके से सदन में रखेंगे। बिल के लिए संख्या बल के सवाल पर उन्होंने कहा कि वो पास कराने की कोशिश जरूर करेंगे लेकिन शायद इस बार कामयाब न हो। आरजेडी नेता ने आरटीआई बिल पास कराने के सरकार के तरीके को लोकतंत्र का काला अध्याय बताया है।