Spread the love
सुपौल। कोरोना संक्रमण को देखते हुए महाडाकपाल उत्तरी क्षेत्र अनिल कुमार ने लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अब डाकघर में ही मास्क, सैनिटाइजर और हैंडवाश की बिक्री कराने का निर्णय लिया है। शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित प्रधान डाकघर परिसर में सहायक डाक अधीक्षक शंभु कुमार सिंह एवं प्रधान डाकपाल अरविंद देव ने फीता काटकर कोरोना शॉप का शुभारंभ किया। इस शॉप में बेहतर किस्म के मास्क, सैनिटाइजर और हैंडवाश उचित कीमत पर उपलब्ध कराये जाएंगे। सहायक डाक अधीक्षक शंभु कुमार सिंह ने बताया कि खादी भंडार द्वारा दो तरह के मास्क उपलब्ध कराये जाएंंगे। मास्क की कीमत प्रति पीस 40 रुपये व 25 रुपये होगी। मौके पर मनोज कुमार रजक, सुरेश चौधरी, ह्रदय नारायण झा, विनोद कुमार मिश्र आदि मौजूद थे।