डीएवी में होगा तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय युवा शिविर, तैयारियां शुरू

डीएवी में होगा तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय युवा शिविर, तैयारियां शुरू

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
  राकेश कुमार: मोतिहारी, पूर्वी चम्पारण। शहर के डीएवी स्कूल में 29 से 31 दिसंबर के बीच होने वाले तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय युवा शिविर की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसको लेकर आयोजन समिति की बैठक मंगलवार को डीएवी के सभा भवन में हुई। बैठक की अध्यक्षता डीएवी स्कूल के प्राचार्य प्रणव कुमार ने […]

 

राकेश कुमार:
मोतिहारी, पूर्वी चम्पारण। शहर के डीएवी स्कूल में 29 से 31 दिसंबर के बीच होने वाले तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय युवा शिविर की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसको लेकर आयोजन समिति की बैठक मंगलवार को डीएवी के सभा भवन में हुई। बैठक की अध्यक्षता डीएवी स्कूल के प्राचार्य प्रणव कुमार ने की। अध्यक्षता करते हुए श्री कुमार ने कहा कि शिविर में आने वाले अतिथि, साहित्यकार, पत्रकार एवं लेखक के साथ-साथ युवक एवं युवतियां चम्पारण में अतिथि सत्कार की परंपरा से रूबरू होंगे। बैठक को संबोधित करते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष अब्दुर रहमान ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मैत्री एवं सद्भावना शिविर का आयोजन सी एस डीएवी स्कूल में 28 से 31 दिसंबर को आयोजित है। शिविर में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गांधीवादी एवं युवाओं के प्रेरणा स्रोत डॉ एसएन सुब्बा राव, सर्व सेवा संघ के पूर्व अध्यक्ष अमरनाथ भाई, क्षेत्रीय अधिकारी डीएवी मुजफ्फरपुर एसके झा, लोक सेवा मंडल के अध्यक्ष दीपक मालवीय, गांधी निधि दिल्ली के सचिव संजय सिंह के साथ वरिष्ठ गांधी जन लेखक पत्रकार आदि शामिल होंगे।शिविर में भाग लेने वाले प्रतिभागी 28 दिसंबर से आएंगे 29 दिसंबर को शिविर का उद्घाटन होगा और 1 जनवरी 2020 को अतिथियों का हम अपनी परंपरागत रूप से विदाई करेंगे। वही आयोजन समिति के संरक्षक राय सुन्दर देव शर्मा ने कहा कि शिविर में आने वाले अतिथियों को मोतिहारी स्टेशन पर स्वागत कर गांधी संग्रहालय तक लाया जाएगा जहां चंपारण सत्याग्रह की स्मृतियों को देखेंगे। विचार व्यक्त करने वालों में व्यास प्रसाद सिंह, अमरेंद्र सिंह, शशिकला, फैयाज अहमद, परवेज आलम, भोलानाथ सिंह, डा. धनन्जय कुमार श्रीवास्तव, बिरेन्द्र कुमार, वंशीधर प्रसाद, राजेश कुमार सिंह, शशिभूषण कुमार, विनय कुमार, जन्मेजय कुमार मिश्रा, सुजीत कुमार सिंह आदि शामिल थे। वही कार्यक्रम का संचालन डीएवी के शिक्षक दीपक कुमार सिंह ने की।

Tags:

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER