Spread the love
मोतिहारी। शहर के कचहरी चौक पर डी डी टी छिड़काव कर्मियों ने मंगलवार को बिहार राज्य मलेरिया छिड़काव कर्मचारी संघ गोप गुट के बैनर तले अपनी सेवा नियमित करने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया।
गोप गुट के स्थानीय नेता भैरव दयाल सिंह ने बताया कि डी डी टी छिड़काव कर्मी लगभग 30 वर्षो से दैनिक रुप में काम करने वाले लगातार सरकार के आश्वासन पर छिड़काव का कार्य करते आ रहे हैं। जबकि तत्कालीन कांग्रेस सरकार के समय एक समझौता के तहत इनकी सेवा नियमित करने का निर्णय लिया गया था लेकिन, अब तक ये सरकार हमलोगों को भटका रही है और हम लोग भटक रहे हैं।
मोतिहारी पुलिस ने तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार
गोपगुट कर्मचारी (माले) नेता भाग्य नारायण चौधारी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान सरकार किसी न किसी रूप में कर्मियों को नियमित करने के पक्ष में हैं ही नहीं। जबकि ये डी डी टी छिड़काव कर्मी लंबे समय से सेवारत हैं। और इनकी सेवा नियमित करने का प्रावधान भी है लेकिन यह सरकार इस दिशा में बिल्कुल मौन धारण किए हुए हैं।
धारण में मुख्य रूप से गुट के जिला सचिव भूपेंद्र कुमार , राम बाबू राय, मनोज कुमार गिरी के अलावा अनेक डीडीटी छिड़काव कर्मी मौजूद थे।