मुकेश पटेल
चकिया। बिहार विधालय परीक्षा समिति पटना के तत्वावधान में आयोजित परीक्षा के ग्यारहवें दिन शहर के सभी परीक्षा केंद्रों पर शांति पूर्ण माहौल में परीक्षा समपन्न हुयी। इसी दरम्यान डीपीटीएस इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर द्वितीय पाली में परीक्षा देने आ रही एक परीक्षार्थी ने रास्ते में ही एक बच्चे को जन्म दिया। परिजनों ने आनन-फानन में ईलाज के लिए मोतिहारी शहर स्थित एक निजी नर्सिंग होम में लेकर गयें
आवश्यक उपचार के महज 3 घंटे बाद उक्त परीक्षार्थी ने परीक्षा केंद्र पर आ कर परीक्षा दी। परीक्षार्थी के परिजनों ने बताया कि काजल कुमारी रामस्वरूप बालदेव प्लस टू विधालय बालाकोठी की छात्रा थी। विगत वर्ष फरवरी में घोड़ासहन थाना के गांव निमुइया के रहने वाले चुनचुन यादव से शादी हुई थी। बताया कि नवजात शिशु को वेंटिलेशन पर रखा गया है। वेंटिलेशन पर नवजात शिशु को रख प्रसव पीड़ा झेलने के बावजूद गृह विज्ञान विषय की परीक्षा देने आई छात्रा का सर्वत्र सराहना हो रही। वही केंद्राधीक्षक मो मुस्तफा ने बताया कि सर्कुलर के तहत परीक्षार्थी को सभी सुविधाएं मुहैया कराई गयी है।