Spread the love
केसरिया, पूर्वी चम्पारण। भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का पुन्य तिथि, बलिदान दिवस के रूप में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय केसरिया में मंडलध्यक्ष शम्भु महतो के अध्यक्षता में मनाया गया। मौके पर जिला मंत्री आनंद सिंह, भाजपा नेता अरविंद नाथ गिरी, श्री नारायण सिंह, महिबुल्ला खान, अविनाश सिंह, परमेश्वर सराफ, रवि रंजन, विजय गिरी, सुमित सिंह, सुमन पाण्डेय, सीता देवी, मुबारक अंसारी, यासमीन खातुन, भोला सिंह, अरुण गिरी, रवि शर्मा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। वही कार्यक्रम में गीता देवी और जानकी देवी कढ़ान निवासी को मंडलध्यक्ष शंभू महतो ने पार्टी का सदस्यता ग्रहण कराया।