Spread the love
पटना। बिहार के दो एसडीपीओ सहित दो पुलिस अधिकारियों पर एक्शन की तैयारी शुरु करने के लिए विभागीय कार्यवाही शुरु कर दी गई है। पूर्वी चंपारण के ढाका के एसडीपीओ आलोक कुमार सिंह पर कार्रवाई होगी। इसको लेकर गृह विभाग ने शुक्रवार को उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही चलाने का आदेश दे दिया है।
ज्ञात हो कि एसडीपीओ आलोक कुमार सिंह पर गया के नगर पुलिस उपाधीक्षक रहते गंभीर आरोप लगा था। इनसे राज्य मानवाधिकार आयोग ने रिपोर्ट तलब की थी लेकिन इन्होंने जांच रिपोर्ट देना उचित नहीं समझा। रिपोर्ट नहीं मिलने पर मानवाधिकार आयोग ने पीड़ित पक्ष को पचास हजार मुआवजे की राशि भुगतान करने का आदेश दिया था। गृह विभाग ने विभागीय कार्यवाही चलाने का निर्णय लिया है। शाहाबाद क्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक पी. कन्नन को संचालन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है, वहीं गया मुख्यालय के डीएसपी अंजनी कुमार सिंह को प्रस्तुतीकरण पदाधिकारी बनाया गया है।
समस्तीपुर से शाहपुर पटोरी एसडीपीओ विजय कुमार के खिलाफ जांच में लापरवाही के आरोप में विभागीय कार्यवाही शुरू की गई है। आईजी के.एस. अनुपम को इस मामले में संचालन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है।