मोतिहारी,पूर्वी चम्पारण। पूर्व उपमुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुरुवार को शिवहर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत ढाका के खेल मैदान में महागठबंधन राजद प्रत्याशी फैसल अली के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को सम्बोधित किया| आयोजित चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण किसान आत्महत्या कर रहे हैं। खाद व बीज किसानों के लिए सपना बन चुका है। झूठे वादों तथा जुमलों के आधार पर सत्ता में आई नरेंद्र मोदी सरकार की जन विरोधी नीतियों के कारण देश गंभीर संकट के दौर से गुजर रहा है। नरेंद्र मोदी सरकार से छुटकारा पाना वक्त की मांग है। हमारी लड़ाई जनता के हित की लड़ाई है। नीति व सिद्धांत की लड़ाई है।
देश के दलित, पिछड़ी तथा अल्पसंख्यक समुदाय को मिले आरक्षण के अधिकार को छीनने की कोशिश की जा रही है। देश व संविधान बचाने को ले मोदी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकना जरूरी है। उन्होंने कहा कि लालू जी ने भाजपा के आगे घुटने नहीं टेके, इसी कारण उनको झूठे मुकदमों में फंसाकर जेल भेज दिया गया। नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारे पलटूराम चाचा ने मुजफ्फरपुर कांड व सृजन घोटाले से बचने के लिए पाला बदल भाजपा की गोद में बैठने का काम किया। शराबबंदी पूरी तरह फेल है। आए दिन हो रही शराब की होम डिलीवरी के कारण युवाओं का भविष्य चौपट हो रहा है। तेजस्वी ने नरेंद्र मोदी पर व्यंग्य करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी पकोड़ा तलने की बात कह कर बेरोजगारों का मजाक उड़ाने का काम कर रहे हैं।
जिसका खामियाजा उन्हें लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा। नीतीश कुमार को निशाने पर लेते हुए कहा कि नीतीश चाचा के पल्टी मारने के कारण चार साल में चार सरकार देने का काम किया है। वे चाची 420 नहीं, बल्कि चाचा 420 हैं। तेजस्वी यादव ने राजद प्रत्याशी फैसल अली के गले में जीत की माला पहनाते हुए उन्हें जिताने की अपील लोगों से की। सभा में राजद विधायक राजेंद्र राम, ढाका विधायक फैसल रहमान, डॉ. नसीम अहमद, राजेश कुमार रौशन उर्फ़ बब्लू देव, अवनीश यादव, लक्ष्मी नारायण यादव, सतीश पासवान, शाही यादव, सुरेश यादव, बच्चा यादव, मणिभूषण श्रीवास्तव, राहुल केदार सिंह, जेपी यादव, सहित अन्य थे।