तेज हो गई है कालाबाजारी, एक्शन में आया विभाग

तेज हो गई है कालाबाजारी, एक्शन में आया विभाग

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
बेगूसराय। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हर कोई अलर्ट मोड में है। आम से खास तक सोशल डिस्टेंस अपनाने में लगे हुए हैं। वहीं प्रशासन अलर्ट मोड में है तथा पल-पल मिल रही सूचनाओं का तुरंत ही क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस बीच इंटेलिजेंस ब्यूरो द्वारा स्वास्थ्य विभाग बिहार को सूचना […]
बेगूसराय। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हर कोई अलर्ट मोड में है। आम से खास तक सोशल डिस्टेंस अपनाने में लगे हुए हैं। वहीं प्रशासन अलर्ट मोड में है तथा पल-पल मिल रही सूचनाओं का तुरंत ही क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस बीच इंटेलिजेंस ब्यूरो द्वारा स्वास्थ्य विभाग बिहार को सूचना मिली कि 18 मार्च को हैदराबाद मेंअंतरराष्ट्रीय विमान से उतरे एक व्यक्ति में कोविड- 19 पॉजिटिव पाया गया है, उक्त पीड़ित के साथ आया को-पैसेंजर बेगूसराय जिले का निवासी है तथा इसमें भी कोरोना संक्रमण की संभावना है। इंटेलिजेंस ब्यूरो का संदेश मिलते ही बेगूसराय प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया तथा देर रात उसके घर पहुंच कर स्वास्थ्य निगरानी में ले लिया गया है। दूसरी ओर बाहर से आने वाले लोगों की सूचना त्वरित गति से प्रशासन को मिल रही है तथा प्रशासन इस पर एक्शन लेकर बाहर से आने वाले व्यक्ति से संपर्क करते हुए उसे होम क्वेरेन्टाइन में रहने तथा स्वास्थ्य जांच करवा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम लगातार विभिन्न गांवों में जाकर बाहर सेे आए लोगों का जांच-पड़ताल करते हुए उसे आवश्यक दिशा निर्देश दे रही है। इधर लॉकडाउन के निर्देशों का गंभीरता से पालन करवाने के लिए बुधवार को भी सुबह से ही पुलिस एवं प्रशासन सड़क पर आ गया तथा कड़ाई पूर्वक लोगों को घर से नहीं निकलने की हिदायत दी गई।
   वहीं, किराना समानों की कालाबाजारी तथा दाम में अचानक आए वृद्धि को भी प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। डीएम, एसपी, एसडीओ, बीडीओ, सीओ एवं आपूर्ति पदाधिकारी के मोबाइल नंबर सार्वजनिक किए गए हैं। डीएम एवं एसपी द्वारा अपील भी जारी की गई है। लोगों से किसी भी कालाबाजारी की सूचना तुरंत ही इन नंबरों पर देने को कहा गया है। दुकानदारों को भी पूर्व निर्धारित मूल्य पर ही समान बेचने का आदेश दिया गया है। प्रशासन ने सभी थोक एवं खुदरा व्यवसायियों को खाद्य सामग्रियों की मूल्य तालिका दुकान के बाहर लटकाने का आदेश दिया है। निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर सामान बेचे जाने पर संबंधित दुकानदारोंं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज‌ करते हुए कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है। हालांकि प्रशासनिक आदेश के बावजूद सभी खाद्य सामग्रियों के दाम में15 सेेेे 20 प्रतिशत तक की वृद्धि हो गई है। दुकानदार उपलब्ध नहीं रहने की बात कर ऊंचे दामों पर सामान बेच रहे हैं। हरी सब्जियोंं और प्याज के दाम भी दोगुने हो गए हैं। 
Tags:

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER