Spread the love
नवादा। नवादा मुफस्सिल थाने के गुनवां गांव में पंकज कुमार के 13 वर्षीय पुत्र गोपाल कुमार की हत्या कर लाश को घर के बाहर फेंक दिया था ।जिसे गांव वालों ने मिलकर खूरी नदी सूर्य मंदिर के निकट दफन कर दिया था।जब परिजनों को आशंका हुई कि उनके पुत्र की हत्या कर दी गई है। तब इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
नवादा के एसडीओ उमेश भारती के आदेशानुसार दंडाधिकारी की देखरेख में दफन किए गए लाश को उखाड़ कर पोस्टमार्टम कराने के निर्देश दिए गए हैं।ताकि सच्चाई का पता लगाया जा सके। मृतक के पिता पंकज कुमार का कहना है कि उनका पुत्र गोपाल घर से बुधवार को 4:00 बजे शाम में खेलने गया था। देर शाम तक नहीं लौटने पर जब खोजबीन की जा रही तो घर के निकट ही नाली के पास उसकी लाश पड़ी मिली ।
ग्रामीणों के सलाह पर उसे ले जाकर खुरी नदी में दफन कर दिया गया ।जब आसपास के दीवाल में खून के छींटे देखे गए तब पुलिस को सूचना दी गई। एसडीओ ने बताया कि मृतक के पिता सीधे-साधे किसान है। ग्रामीणों की सलाह पर उन्होंने अपने पुत्र की लाश को दफन करवाया। साफ तौर पर कहा है कि 13 वर्षीय बालक गोपाल की हत्या की गई है।जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे। उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। इस घटना के बाद गुनावां गांव में सनसनी फैल गई है।