Spread the love
बेतिया। शिकारपुर पुलिस ने शनिवार को पुरानी बाज़ार के वार्ड एक में छापेमारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है। हालांकि इस कार्रवाई में कोई धंधेबाज पकड़ में नहीं आ सका है। एसडीपीओ कुंदन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि वार्ड एक में अंग्रेजी शराब की खेप उतारी जा रही है। सूचना पर पुलिस की एक टीम गठित कर छापेमारी की गई।
किन्तु छापेमारी की भनक लगते ही धंधेबाज फरार हो गये। उन्होंने बताया कि अंग्रेजी शराब की लगभग दस कार्टनों को जब्त करते हुए फरार धंधेबाज की शिनाख्त की जा रही है। उसके बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। छापेमारी में थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता समेत अन्य पुलिस अधिकारी व जवान शामिल रहे।