Spread the love
मुजफ्फरपुर । अभी अभी एक दुखद खबर आ रही है। प्राप्त सूचना के अनुसार जिले के सकरा थाना क्षेत्र में मारकन चौक के समीप अपराधियों द्वारा गोलीबारी में घायल हवलदार महेश्वर राम ने बैरिया स्थित निजी नर्सिंग होम में इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया।
आपको बताते चले कि कुछ ही घन्टे पहले ही बेखौफ अपराधियों ने जिले के सकरा थाना क्षेत्र के मारकन चौक समीप वाहन जांच कर रहे हैं हवलदार को गोली मार दी थी। वहीं सूत्रों के अनुसार अपराधियों ने हवलदार की सरकारी कार्बाइन भी लूट ली है। बताया जा रहा है कि दो बाइक पर सवार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसएसपी मनोज कुमार खुद पहुंचे हैं और जांच में जुट गए।