Spread the love
रामगढ़वा, पूर्वी चम्पारण। स्थानीय थाना परिसर में शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार की अध्यक्षता व डीएसपी संजय कुमार झा की उपस्थिति में दुर्गा पूजा को लेकर विभिन्न दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों के साथ बैठक की गयी। बैठक के दौरान दुर्गा पूजा में शांति बनाए रखने के लिए एसडीएम द्वारा कई दिशा-निर्देश दिये गए। एसडीएम कुमार ने कहा कि धार्मिक उन्माद फैलाने, धर्म की आड़ में किसी अन्य समुदाय को ठेस पहुंचाने की प्रक्रिया को गंभीरता से लेकर पुलिस पदाधिकारी द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। दुर्गा पूजा मेले में पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी भी तैनात रहेंगे। किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जाएगी। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान अश्लील गाना बजाने पर पूर्णतः पाबंदी रहेगी। इसी के साथ आयोजकों को मेला कमेटी के 10 सदस्यों का नाम लिखित रूप में थाने में जमा करना अनिवार्य है। पूजा पंडालों व जुलूस का लाइसेंस लेने के उपरांत सक्रिय रूप से कार्यरत वॉलेंटियर को थाना द्वारा दिया गया आईकार्ड रखना आवश्यक है। इसलिए सभी वालेंटियर का फोटो थाना में जमा करा दें ताकि जल्द आई कार्ड बन सके। वहीं एसडीपीओ संजय झा ने कहा कि दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक स्तर पर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रतिमा विसर्जन के दौरान असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जाएगी। ऐसे लोगों की पहचान होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। प्रतिमा विसर्जन के दौरान विसर्जन यात्रा में डीजे का इस्तेमाल पूर्णता बंद रहेगा।इस अवसर पर प्रमुखपति प्रेमचन्द्र यादव ने रक्सौल एस डी एम से रामगढ़वा में दुर्गा पूजा से लेकर छठ पर्व तक रामगढ़वा में जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने की मांग की।पूजा के दौरान इस पर रोक लगाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर इन्होंने मांग की।
बैठक में बीडीओ राकेश कुमार, सीओ उमेश कुमार, थानाध्यक्ष संजय कुमार पाठक, सामाजिक कार्यकर्ता ब्रजेश गुप्ता, मुखिया शमशुल जोहा अंसारी, पूर्व मुखिया पति अरुण गुप्ता, विशाल गुप्ता, कुणाल गुप्ता, अरिवंद पाण्डेय, रामबाबू यादव, मुनु पाठक, मुन्ना तूफानी, कृष्णा गुप्ता, इत्यादि सैकड़ों की संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।