Spread the love
नवादा। नवादा नगर के बुधौल बस पड़ाव को चालू कराने की दिशा में प्रशासनिक कवायद तेज कर दी गई है। उपविकास आयुक्त वैभव चौधरी ने शनिवार को डीआरडीए सभागार में वाहन मालिक समेत विभिन्न अधिकारियों के साथ बैठक की।
डीडीसी ने वाहन मालिकों से अपील करते हुए कहा कि शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने में सहयोग करें। सभी लोग अपनी-अपनी गाड़ियों को बुधौल बस पड़ाव से संचालित करें। शहर में इधर-उधर वाहन पार्क करने से जाम की समस्या उत्पन्न होती है। डीडीसी ने कहा कि बुधौल बस पड़ाव का आधुनिकीकरण कराया गया है।बैठक में वाहन मालिकों से सुरक्षा को लेकर विषय उठाया।
वाहन मालिकों ने बुधौल बस स्टैंड में पर्याप्त संख्या में पुलिसबल की प्रतिनियुक्ति की मांग उठाई। जिसके आलोक में अधिकारियों ने पूरी सुरक्षा मुहैया कराने का भरोसा दिलाया।चर्चा के क्रम में आया कि अभी जेनरेटर सेट को इंस्टॉल नहीं किया गया है। जिसपर बुडको के अधिकारी ने कहा कि एक सप्ताह में बड़ा जेनरेटर लगा दिया जाएगा। लाइटिग की चर्चा के क्रम में बाउंड्री वॉल पर छोटे-छोटे लाइन लगाने की बात कही गई। इसे भी एक सप्ताह में पूरा करने का निर्देश दिया गया।