घोड़ासहन,पूर्वीचम्पारण। स्थानीय प्रखंड मुख्यलय पर धरना प्रदर्शन के दौरान पिछले दिनों हुए छात्र आइसा नेता से मारपीट मामले को लेकर आज ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन के बैनर तले शहर में सैकड़ो छात्रो द्वारा प्रतिवाद मार्च निकाला गया। जिसका नेतृत्व इनौस नेता संजीव कुमार कर रहे थे। मार्च के बाद अम्बेडकर चौक पर मुख्यमंत्री नितीश कुमार का पुतला दहन किया गया तथा स्थानीय बीडीओ के खिलाफ भी नारेबाजी की गयी व हमलावरों की गिरफ्तारी की शीध्र माँग की गयी। वही इनौस नेता संजीव कुमार ने कहा कि मोदी नीतीश के शासन में सरकारी कार्यालयों पर गुंडो और अफसरों का दबदबा कायम है। आवास योजना, दाखिल खारिज, वृद्धा पेंशन में भारी अनियमितता सहित सभी सरकारी योजनाओं में लूट के खिलाफ जब सामाजिक कार्यकर्ता धरना देते है, तो प्रखंड विकास पदाधिकारी के साजिश के तहत आवास योजना के दलालों एंव गुंडो द्वारा भारी संख्या में हमला कर दिया जाता है और प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा हमलावरों पर मुकदमा न कर के उल्टे नेताओ पर ही गुंडो से एवं अपने से भी फर्जी मुकदमा कर दिया जाता है, जो सरकार एवं प्रशासन की जान विरोधी नीतिओ को दिखाता है। आइसा बिहार विश्वविद्यालय अध्यक्ष मधुसूदन ने कहा कि यदि प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा फर्जी मुकदमा वापस लेते हुए धरना पर हमला करने वाले गुंडो को अविलंब गिरफ्तार नही किया गया तो घोड़ासहन बाजार को बंद किया जाएगा।
प्रतिवाद मार्च में शामिल जाप छात्र परिषद के जिला अध्यक्ष आकाश कुमार व एआइएसएफ के राज्य परिषद सदस्य हरेन्द्र कुमार पंडित ने संयुक्त रूप से कहा कि प्रखंड कार्यालय में पदाधिकारी के दलालो और गुंडो का मनोबल चरम पर है। सभी सरकारी योजनाओं में आम जनता से भारी अवैध वसूली जारी है। जिसको सहन नही किया जाएगा।
प्रतिवाद मार्च में समीर आलम, दिपक मौर्य, पंकज ठाकुर, नामचीन यादव, रणविजय कुमार, त्रीभूवन कुमार, निरज कुशवाहा, मुस्ताक आलम, शिवम शाह, कमोद पासवान, अमोद पासवान, रूमेश कुशवाहा, अभिमन्यु यादव, मन्यु सिंह, रामप्रवेश कुशवाहा, मनिष कुमार, जयदेश कुमार सिन्हा, मुरारी कुमार, राहुल श्रीवास्तव, चंचल कुशवाहा, सतीश कुमार, शोल्डू सन्यासी, सोनू कुमार, छोटू कुमार, जैक्स कुमार, रौशन जयसवाल, राकेश कुशवाहा सहित सैकड़ो छात्र शामिल थे।
Spread the love
धरना प्रदर्शन के दौरान हुए मारपीट मामले में हमलावरो की गिरफ्तारी की माँग, मुख्यमंत्री का पुतला फूंका
Spread the love